MP: शिवराज सिंह चौहान ने इस जिले को दी सौगात, 2 ‘बड़ी’ ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ा

विदिशा को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में आज एक बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय किसान कल्याण तथा कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेन सुविधाओं और स्टॉपेज जनता को समर्पित किया।
ट्रेन से सफर करने वाले विदिशा के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. यहां दो एक्सप्रेस ट्रेनों को नया स्टॉपेज मिला है, जिसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. विदिशा रेल्वे स्टेशन पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. उन्होंने यशवंतपुर–हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित तीन जोड़ी ट्रेनों के विदिशा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव को हरी झंडी दिखाई।
गाड़ी संख्या 12629/12630, 16031/16032 और 18235/18236 का विदिशा स्टेशन पर प्रायोगिक स्टॉपेज प्रारंभ किया गया है. यशवंतपुर–हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का यह प्रदेश में दूसरा स्टॉपेज है, जिससे विदिशा, बासौदा और गुलाबगंज क्षेत्र के यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी. शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा, ” इन ट्रेनों के ठहराव से शिक्षा, रोजगार, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तथा लोगों का आना-जाना सुगम होगा.”
कुल मिलाकर, विदिशा को मिली यह नई रेल सौगात न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और औद्योगिक विकास को भी नई गति देने का काम करेगी।



