Bhopal: सौरभ शर्मा कांड में नया खुलासा, MLA प्रीतम सिंह लोधी ने बताई बड़ी बात

मध्यप्रदेश के भोपाल में कैश कांड सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने सौरभ शर्मा को कांग्रेस विधायक का बेटा बढ़कर इस मामले को नया मोड़ दे दिया है। प्रीतम सिंह लोधी के आरोपों से प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है।
राजधानी भोपाल में परिवहन विभाग के कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर से सोने चांदी की सिल्लियां और भोपाल के जंगल में लावारिस कर से 52 किलो सोना और 11 करोड रुपए बरामद होने के बाद इस मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं ,लेकिन इस बार भाजपा विधायक ने वह खुलासा किया है जिसके बाद मध्य प्रदेश की सियासत में राजनीतिक भूचाल आ गया। पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने सौरभ शर्मा को कांग्रेस के पूर्व विधायक का बेटा बताया है। और डीएनए टेस्ट करवाने तक की चुनौती दे डाली।
प्रीतम प्रीतम सिंह लोधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले से सिलसिलेवार तरीके से पर्दा उठाया और सौरभ शर्मा के घर मिली काली कमाई को पिछोर के पूर्व कांग्रेस विधायक की काली कमाई बताया, हालांकि, जब मीडिया ने जब प्रीतम सिंह लोधा लोधी से पूर्व विधायक का नाम पूछा तो उन्होंने नाम तो नहीं बताया लेकिन इतना जरूर कहा कि, उनसे पहले के पूर्व विधायक है।
सियासत के जानकार इतना तो जान गए कि प्रीतम सिंह लोधी कांग्रेस के कि पूर्व विधायक पर आरोप लगा रहे हैं ,और भाजपा विधायक के इस खुलासे के बाद सूबे की सियासत में नया बखेड़ा खड़ा हो गया है।