MP में ‘तन्वी द ग्रेट’ टैक्स फ्री, CM मोहन यादव ने कलाकारों के साथ देखी फिल्म

प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के साथ भोपाल के DB मॉल में ‘तन्वी द ग्रेट’ मूवी देखी, फिल्म से सीएम मोहन यादव इतना इम्प्रेस हुए की उन्होंने ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया।
बॉलीवुड फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में कलाकार अनुपम खेर, लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त के साथ फिल्म देखी।
मुख्यमंत्री के साथ तमाम मंत्री और विधायकों ने भी तन्वी द ग्रेट फिल्म देखी , फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सब्जेक्ट पर बनाई गई फिल्म पर टैक्स वसूलने का मतलब है कि सामाजिक उत्तरदायित्व से मुंह मोड़ना है।
अभिनेता अनुपम खेर और उनकी टीम मंगलवार शाम को फिल्म के प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंचे थे। डीबी मॉल स्थित सिनेपॉलिस में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। अनुपम खेर ने कहा हमने रियल लाइफ पर फिल्म बनाई है। यह एक ऑटिस्टिक बच्ची की जिद, संघर्ष और आत्मबल की कहानी है। यह फिल्म दिखाती है कि मजबूत इरादों से कुछ भी संभव है। युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी।
फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिनेपॉलिस के कर्मचारियों से बातचीत की और उनके कामकाज की जानकारी ली। वही सीएम मोहन यादव ने अभिनेता अनुपम खेर का सम्मान भी किया। इसके बाद उन्होंने थिएटर में फिल्म देखी और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।