एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: जयपुर में टीआईई ग्लोबल समिट–2026, CM मोहन यादव करेंगे उद्योपतियों से संवाद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव टीआईई ग्लोबल समिट–2026 में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की। यह दौरा निवेश, नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को लेकर अहम माना जा रहा है।

जयपुर पहुंचते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच आपसी सहयोग, निवेश संभावनाओं और विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब देशभर के स्टार्टअप्स और उद्योग जगत की नजरें टीआईई ग्लोबल समिट पर टिकी हुई हैं।

टीआईई ग्लोबल समिट–2026 के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और उद्योग प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करेंगे। समिट में तकनीक, उद्यमिता, निवेश और रोजगार से जुड़े विषयों पर मंथन किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आईटी सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि टीआईई ग्लोबल समिट नवाचार, निवेश और उद्यमिता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां स्थापित करेगा और युवा उद्यमियों को आगे बढ़ने का मजबूत मंच देगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश स्टार्टअप्स और निवेशकों के लिए तेजी से उभरता हुआ राज्य बन रहा है। सरकार नवाचार को प्रोत्साहन देने और उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कुल मिलाकर, जयपुर में हो रही टीआईई ग्लोबल समिट–2026 न केवल देश की स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई दिशा देगी, बल्कि मध्य प्रदेश के लिए भी निवेश और नवाचार के नए अवसर खोलने का मंच साबित हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button