MP: गाडरवारा में तिरंगा यात्रा, मंत्री राव उदय प्रताप ने दिया खास संदेश

ऑपरेशन सिंदूर के तहत गाडरवारा में तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा में कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप शामिल रहे. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मंत्री उदय प्रताप के नेतृत्व में देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा निकाली गई।
ये यात्रा पुरानी गल्ला मण्डी से होते हुई पानी की टंकी पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया, और भारत माता के जयकारों से गाडरवारा की गलियां गूंज उठी, लोग हाथ में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिंद के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप ने इस अवसर पर कहा कि, यह यात्रा न केवल तिरंगे के प्रति सम्मान है, बल्कि यह हमारे तीनो सेनाओं के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गईं है. यह अभियान देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को सशक्त बनाने का प्रतीक है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो ऑपरेशन सिंदूर के तहत गाडरवारा में तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा में कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप शामिल रहे. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मंत्री उदय प्रताप के नेतृत्व में देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा निकाली गई।