MP: ग्वालियर के टूरिज्म कॉन्क्लेव में निवेश की झड़ी, CM बोले- युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार

ग्वालियर में आयोजित हुए रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव से साढ़े तीन हजार करोड़ का निवेश आया है, CM मोहन यादव ने कहा कि, इस रिकॉर्ड निवेश से ग्वालियर चम्बल और सागर संभाग में पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी।
ग्वालियर में आयोजित रीजनल टूरिज्म कांक्लेव में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने टूरिज्म इंडस्ट्रीज से जुड़े तमाम स्टेक होल्डर्स, फिल्म मेकर्स, वाइल्ड लाइफ से जुड़े लोगों के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीधी बातचीत की. इसमें उन्होंने एमपी टूरिज्म के विस्तार की योजनाओं, स्थलों और भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी. साथ ही, सीएम यादव ने सभी स्टेक होल्डर्स से सुझाव भी मांगे हैं.सीएम मोहन यादव ने कहा कि, रीजनल टूरिज्म कांक्लेव के माध्यम से ग्वलियर चम्बल और सागर संभाग में साढ़े तीन हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले है। जिसके तहत फाइव स्टार होटल से लेकर कई रिसॉर्ट्स और हेरिटेज का काम होगा जिससे कई रोजगार के अवसर प्राप्त खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि, हमने पर्यटन में डिजिटल पहल को अपनाया, एमपी का टूरिज्म सेंटर देश में सबसे तेज उड़ान भर रहा है, ग्वालियर किले के लिए 100 करोड़ CSR फंड के माध्यम से विकसित किया जाएगा, संगीत विश्विद्यालय के लिए 50 करोड़, जीवाजी विश्विद्यालय को लेकर विकास के निर्णय किए है। वहीं उन्होंने कई अन्य करोड़ों के निवेश प्रस्ताव की जानकारी दी.
पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की जिन प्रमुख घरानों से वन-टू-वन मीटिंग हुई, इनमें आरटीसी ग्वालियर, नीमराना होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमन नाथ, भारत और दक्षिण एशिया एकौर के उपाध्यक्ष संचालन विनीत मिश्रा, भारतीय टूर ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रवि गोसाईं, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक केके मुहम्मद के साथ अन्य कई बड़े लोग मौजूद रहें।
 
				 
					



