एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: विदिशा कलेक्टर रोशन कुमार सिंह का नायक अंदाज, यातायात नियमों का पालन करवाने सड़क पर उतरे

विदिशा में यातायात के प्रति जागरूकता लाने के लिए कलेक्टर रोशन कुमार सिंह खुद सडकों पर उतर गए।  इतना ही नहीं हेलमेट पहनने वालों को माला पहनाकर और  गुलाब देकर सम्मानित किया , कलेकटर रोशन कुमार का ये अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह गया। 

अपनी कुशल प्रशानिक शैली और प्रशानिक मैनेजमेंट के लिए पहचाने जाने वाले विदिशा के कलेक्टर रोशन कुमार सिंह आम लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाने के लिए अब खुद मैदान पर उतर गए है।  प्रशानिक मुखिया को सड़क पर देख कई प्रशानिक महकमे में हड़कंप मच गया तो सड़क से गुजरने वाले राहगीर हैरान रह गए। 

विदिशा के DM साहब और पुलिस कप्तान रोहित कसवानी शहर के सबसे व्यस्तम इलाके सब्जी मंडी और बस स्टैंड पर पहुंचे ,  इस दौरान हेलमेट पहनने वाले लोगों को माला पहनाकर और गुलाब देकर सम्मानित किया , और जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना या सीट बेल्ट नहीं लगाया उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। 

विदिशा में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया।  एसपी कसवानी ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

उनका उद्देश्य है कि सभी दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं।पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि जागरूकता अभियान के बाद नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि कलेक्टर रोशन कुमार सिंह अपने सख्त मिजाज के लिए पहचाने जाते है , जब से विदिशा की कमान संभाली है तब से प्रशानिक अफसर न सिर्फ लाइन पर चलकर काम कर रहे है बल्कि आम जनता को सरकार की हर एक योजनाओं का लाभ दिलवाने में भी अहम् भूमिका निभा रहे है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button