Ujjain रेप कांड का वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार, मिलेगी सख्त सजा

उज्जैन में 2 दिन पुर्व आगर रोड व्यस्तम मार्ग पर हुई रेप की वारदात का वीडियो बनाकर वाले शख्स को पुलिस ने नागदा से गिरफ्तार किया है। वीडियो वायरल करने वाले शख्स की पहचान मोहम्मद सलीम के तौर पर हुई है।
उज्जैन में फुटपाथ पर दुष्कर्म की घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने वाला शख्स पुलिस के गिरफ्त में आ चूका है। दरअसल, उज्जैन के कोयला फाटक पर बुधवार को फुटपाथ पर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था। पुलिस ने कुछ घंटे में ही आरोपी लोकेश को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया था जिस पर कोर्ट ने आरोपी लोकेश को जेल भेज दिया। नागदा के प्रकाश नगर में रहने वाले मोहम्मद सलीम ने इसका वीडियो बनाकर उज्जैन के कुछ सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल कर दिया, उज्जैन पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहचान कर नागदा से गिरफ्तार किया है, जिस मोबाइल से मोहम्मद सलीम ने वीडियो बनाया था उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया।
बता दे कि इस घटना को लेकर प्रदेश से लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी सहित तमाम नेताओं ने बीजेपी सरकार पर महिला अत्याचार को लेकर निशाना साधा।