MP में मूंग खरीद पर सियासत, उमंग सिंघार और जीतू पटवारी के निशाने पर सरकार

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देते हुए ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की फसलों की सरकारी खरीदी के लिए 19 जून से पंजीयन प्रारंभ करने का फैसला लिया है। वहीं अब मूंग खरीद पर सियासत रफ्तार पकड़ रही है, जहां उमंग सिंघार और जीतू पटवारी ने सरकार पर तंज कसते हुए निशाना साधा है.
मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार द्वारा मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की, आख़िरकार किसानों की एकजुटता और हमारे लगातार संघर्ष के आगे सरकार को झुकना पड़ा। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी मूंग की फसल को ‘ज़हर’ बता रहे थे, वे उसी की खरीदी के आदेश देने को मजबूर हुए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह किसानों की एकता और जागरूकता की जीत है। उन्होंने कहा कि, किसान भाइयों को बधाई देते हैं हुए कहा कि, आपने एकजुट होकर आवाज़ उठाई और सरकार को निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देते हुए ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की फसलों की सरकारी खरीदी के लिए 19 जून से पंजीयन प्रारंभ करने का फैसला लिया है। वहीं अब मूंग खरीद पर सियासत रफ्तार पकड़ रही है, जहां उमंग सिंघार और जीतू पटवारी ने सरकार पर तंज कसते हुए निशाना साधा है.