MP: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की दरियादिली, स्कूली छात्रा को 24 घंटे में उपलब्ध करा दी एक्टिवा

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की दरियादिली देखने को मिली है। एक स्कूल छात्रा ने उमंग सिंघार से पढ़ाई के लिए स्कूटी की गुहार लगाई तो नेता प्रतिपक्ष ने 24 घंटे के भीतर छात्रा को तोहफे में एक्टिवा दे दी।
यूं तो आपने सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को पढ़ाई की सुविधा के लिए स्कूटी या साइकिल वितरित करते हुए देखा होगा, लेकिन विपक्ष के नेता जब खुद के सहयोग से बच्चों की मदद करते है तो दूसरे जनप्रतिंधियों के लिए उदाहरण बनाता है। ऐसा ही कुछ किया नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने।
गंधवानी विधानसभा के जीराबाद की शासकीय कन्या स्कूल में पढ़ने वाली तानिया मालवीया को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने स्कूटी की बजाय एक्टिवा गिफ्ट में दे दी।
शिक्षक दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जीराबाद स्कूल में पहुंचे थे जहां पर वह कार्यक्रम में शामिल हुए इसी दौरान तानिया ने आगे की पढ़ाई के लिए उनसे एक्टिवा की मांग कर दी जिस पर उमंग सिंगार ने 24 घंटे के भीतर ही छात्र तानिया को स्कूटी की बजाय एक्टिवा गिफ्ट में दी जिससे तानिया की आज खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इसके पीछे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का उद्देश्य शहरी बच्चों की तरह ग्रामीण बच्चों को भी पढ़ाई में बेहतर बनाना है। सिंघार बच्चों की पढ़ाई के लिए निशुल्क कोचिंग भी चलाते है।
कुल मिलाकर सिंघार ने जो किया वो अगर प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधि अपनी विधानसभा या संसदीय क्षेत्र में अगर दो चार बच्चों की इस तरह मदद कर दे तो न सिर्फ बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक पैदा होगी बल्कि शिक्षा का स्तर भी बेहतर होगा।