MP: छतरपुर में गुंडागर्दी का Video Viral, महिला और बच्चों को उठा ले गए बदमाश

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया है। यह कोई फ़िल्मी सीन नहीं, बल्कि असल जिंदगी की वह कड़वी हकीकत है, जहां कानून को खुली चुनौती दी जा रही है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ हथियारबंद आरोपी एक महिला को जबरन घसीटते हुए अपने साथ ले जा रहे हैं। मौके पर दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने खुलेआम कई राउंड फायरिंग की। यही नहीं, चश्मदीदों के अनुसार आरोपियों ने महिला के साथ-साथ उसके बच्चों को भी उठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि, आरोपियों की संख्या 10 से 15 के बीच थी और यह घटना लवकुशनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई। फायरिंग की आवाजें सुनकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग सहम गए।
इस घटना ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर दिनदहाड़े इतने सारे हथियारबंद लोग कैसे खुलेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं? क्या प्रशासन को पहले से कोई सूचना नहीं थी? पुलिस अब तक किन नतीजों पर पहुँची है?
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठा रहे हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।