MP: विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, याचिका को किया ख़ारिज

देशी की वीरांगना कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन बताने वाले मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है , सुप्रीम कोर्ट ने FIR दर्ज कराने वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया, जिसके बाद विजय शाह पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है। वही विजय शाह के इस्तीफे पर हो रही देरी को लेकर भी सत्ता और संगठन पर कई सवाल उठने लगे है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार पुलिस ने बुधवार रात करीब 11 बजे मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। बुधवार को बेंगलुरु से लौटने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सीएम हाउस में बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ बैठक हुई। बैठक के बाद सीएम मोहन ने कार्रवाई के आदेश दिए और विजय शाह पर FIR दर्ज हो गई। वही FIR रद्द करवाने के लिए विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया।
बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान पर मचे बवाल के बाद एमपी के मंत्री कुंवर विजय शाह पर इस्तीफा देने का दबाव है। एक तरफ विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, वहीं पार्टी के भीतर से भी ऐसी मांग उठ रही है। पर्व सीएम उमा भारती ने भी विजय शाह के इस्तीफे की मांग की। वही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इस्तीफे की देरी पर सवाल उठाए देर रात विजय शाह ने वीडियो जारी कर हाथ जोड़ते हुए माफ़ी मांगी !
बताया जा रहा है कि विजय शाह के बयान से पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी नाराज है। बुधवार को इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर मंत्री के खिलाफ आज की तारीख में ही केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद पार्टी पर भी उनके इस्तीफा के दबाव है। कांग्रेस के राष्ट्रिय सचिव कुणाल चौधरी ने भी सत्ता और संगठन पर लीपापोती करने के आरोप लगाए है।
कुल मिलाकर कर्नल सोफिया को लेकर मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने जो कुछ कहा उसे सुनकर हमें सिर्फ दुःख नहीं हुआ , बल्कि सिर शर्म से झुक गया , शर्म इस बात की क्या ये हमारे जनप्रतिनिधि है , शर्म इस बात की कि ऐसे व्यक्ति हमारे माननीय है , शर्म इस बात की कि हमारे देश की बेटियों के बारे में फौजियों के बारे में इतनी घटिया और विभाजनकारी सोच हमारे माननीय रखते है। विजय शाह के इस्तीफे में जितनी देर हो रही उतने दाग बीजेपी के दामन में लग रहे है।