MP में वोट चोरी को लेकर कांग्रेस की रणनीति, जीतू पटवारी करेंगे बड़ा खुलासा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप के बाद अब मध्य प्रदेश कांग्रेस भी इसी मुद्दे पर बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 13 अगस्त को 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर अहम खुलासा करेंगे। इसी दिन कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी, जिसमें तमाम वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे।
दरअसल, एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 13 अगस्त को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाई है, जिसमें राहुल गांधी के वोट चोरी के खुलासे के बाद अब जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर जाने की रणनीति तय की जाएगी. बैठक में आगामी समय की पूरी रणनीति पर तमाम वरिष्ठ नेता विचार करेंगे. इसके साथ ही इसी दिन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान वोट चोरी को लेकर बड़ा खुलासा भी करेंगे. ऐसे में अब कांग्रेस की तैयारी पर राजनीतिक तकरार शुरू हो गई है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का कहना है कि, इस बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और वरिष्ठ नेता पूरे राज्य में पत्रकार वार्ताएं, रैलियां, धरने और प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम तय करेंगे, ताकि बीजेपी की कथित सच्चाई जनता के सामने लाई जा सके।
कांग्रेस की इस तैयारी पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया। उनका कहना है कि कांग्रेस को पहले कर्नाटक, तेलंगाना और झारखंड में अपनी जीत के पीछे की सच्चाई बतानी चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी पर बचकाना व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि मध्य प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं को ऐसी राजनीति में नहीं फंसना चाहिए। राहुल गांधी अपनी हार को स्वीकार करें। संविधान का पालन करें। कांग्रेस की बदहाली की वजह उसकी अपनी राजनीति है।
13 अगस्त की इस बैठक के बाद कांग्रेस का “वोट चोरी” अभियान किस तरह आकार लेगा, यह देखना होगा। लेकिन विधानसभा चुनाव के साल भर बाद भी यह मुद्दा सियासत के केंद्र में है, और आने वाले दिनों में इस पर राजनीतिक घमासान और तेज होना तय है।