MP: राहुल गांधी पर हेमंत खंडेलवाल का बड़ा जुबानी हमला, इस आरोप का दिया करारा जवाब

MP में BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने राहुल गांधी को मानसिक रूप से बीमार बताया है और कांग्रेस परिवार को राहुल गांधी का उचित इलाज कराने की सलाह दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया , वही उन्होंने 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बेईमानी करने का आरोप लगाया है , राहुल गांधी के आरोपों के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी आक्रामक हो गई है , प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पलटवार करते हुए कहा एक पार्टी के इतने बड़े नेता को इस तरह के निराशाजनक बयान नहीं देने चाहिए. चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के आलावा अन्य विपक्षी दल भी चुनाव जीते हैं.
वही खंडेलवाल ने राहुल गांधी को मानसिक रूप से बीमार बताते हुए कहा कि परिवार का कोई व्यक्ति यदि मानसिक तौर पर परेशान होता है तो परिवार के लोगों पर जिम्मेदारी होती है वह उससे बातचीत करें और उसकी देखभाल करें।
कुल मिलाकर हेमंत खंडेलवाल ने अपनी शैली के मुताबिक बड़े ही सधे हुए शब्दों में राहुल गांधी को मानसिक रूप से बीमार बताकर कांग्रेस को करारा जवाब दिया है।