Ujjain: महाकाल दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, दिल्ली से आए श्रद्धालु ने अर्पित किए चांदी के लौटे

उज्जैन श्रावण मास के दुसरे सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन के लिए रात से जनसैलाब उमड रहा है। दोपहर को नई दिल्ली से आए श्रद्धालु ने महाकाल मंदिर में बाबा को चांदी के 11 नग लोटे (गंगाली) अर्पित किए।
उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में नई दिल्ली से आए हरीश शर्मा ने मंदिर के पुरोहित नवीनत शर्मा व रूपम शर्मा की प्रेरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर जी को चांदी के 11 नग लोटे (गंगाली) भेट किये। जिनका कुल वजन लगभग 4012.000 ग्राम है।
जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल एवं दर्शन व्यवस्था प्रभारी राकेश श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया जाकर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा के कोठारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो उज्जैन श्रावण मास के दुसरे सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन के लिए रात से जनसैलाब उमड रहा है। आज दोपहर को नई दिल्ली से आए श्रद्धालु श्री शर्मा ने महाकाल मंदिर में बाबा को चांदी के 11 नग लोटे (गंगाली) अर्पित किए।