एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP में यंग इंडिया के बोल सीजन-5 का शुभारंभ, पोस्टर हुआ लांच

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल सीजन 5 का शुभारंभ किया, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह की मौजूदगी में सीजन 5 का पोस्टर लांच किया गया. इस दौरान उनके साथ एमपी युवा कांग्रेस मीडिया चेयरमैन अभिज्ञान शुक्ला और शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

दरअसल, भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ताओं की खोज के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें युवाओं से बेरोजगारी और नशे की अनियंत्रित समस्या जैसे दो सब्जेक्ट पर खुलकर बोलने के वीडियो आमंत्रित किए गए हैं, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह का कहना है कि, यह कार्यक्रम का मुख्य फोकस भाजपा सरकार की नशे की समस्या और बेरोजगारी से निपटने में पूर्ण विसफलता पर होगा, इसके माध्यम से युवाओं, छात्रों, जमीनी कार्यकर्ताओं और राजनीति के प्रति उत्साहित युवाओं को एक मंच प्रदान किया जाएगा। ताकि वह अपनी आवाज़ उठाएं।

बता दें कि, इस प्रतियोगिता से जुड़ने के लिए “WITH IYC APP” बनाया गया है जिसके माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अपनी वीडियो को अपलोड करेंगे। जिसकी स्क्रुटनी के बाद ओपन डिबेट का आयोजन होगा और फिर प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा।

मितेंद्र सिंह ने संभावना जताई है कि बीते चार सीजन में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है ऐसे में इस बार भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, और इसके जरिए मध्य प्रदेश से लगभग 20 से अधिक युवा प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button