एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore में राम मंदिर शिलान्यास का हर्षोल्लास, 1 करोड़ 11 लाख दीप प्रज्जवलित होंगे

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा को यागदार बनाने के लिए इंदौर इस बार फिर एक कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है, इसके लिए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक बुलाई गई इस बैठक में इस दिन को यागदार बनाने के लिए जनसहयोग से करीब 1 करोड़ 11 लाख दिये जलाकर अनूठा संदेश देने का निर्णय हुआ, साथ ही 31 हजार छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया गया।

22 जनवरी 2024 की तारीख को यादगार बनाने के लिए जहां देश में नित नए उपक्रम किये जा रहे हैं तो वहीं इंदौर शहर सबसे अलग सन्देश देने के लिए सबसे अनूठा करने जा रहा है, इसी सम्बन्ध में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक बुलाई गई । इस बैठक में तमाम व्यपारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ही प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। सभी विधायकों की मौजूदगी में इस बैठक में कई पहलुओं पर सुझाव लिए गए और इस खास दिन को ऐतिहासिक रूप से मनाने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रस्ताव रखा जिसे सभी नागरिकों ने सहमति देते हुए अपने अपने प्रयासों को साझा किया ।

बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित सभी विधायक और एमआईसी सदस्य मौजूद रहे । इस मौके पर मंत्री विजयवर्गीय ने शहर में जनसहयोग से 1 करोड़ 11 लाख दिये जलाने का संकल्प लेने का आह्वान किया, साथ ही सभी स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर करीब 31 हजार छात्र छात्राओं के सम्मिलित होने का फैसला लिया गया।

वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने 22 जनवरी 2024 की तारीख को यादगार बनाने के लिए इंदौर शहर की ओर से सभी शॉपिंग मॉल्स और बाजारों में रौनक करने और अयोध्या में बने राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने पर सहमति बनने की बात कही।

कुलमिलाकर, शहर को राममय बनाने के लिए अब पूरी तरह से जनप्रतिनिधियों ने ठान लिया है और इस खास दिन को अनूठे अंदाज़ में मनाने के लिए अब शहर पूरी तरह से तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button