Indore की सियासी तस्वीर, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और सत्यनारायण सत्तन दिखे साथ

इंदौर की सियासी गलियों से आई एक तस्वीर सबका दिल जीत रही है, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और बीजेपी के पुर्व विधायक राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद हर कोई कह रहा है, सियासत हो तो ऐसी!
सियासत के इस दौर में जब एक दल का नेता दूसरे दल के नेता को टेढ़ी नजर से देखता हो, ऐसे हालातों के बीच कांग्रेस के सीनियर लीडर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कवि सत्तन गुरु की ये तस्वीर सुचिता की राजनीति का उदाहरण पेश कर रही है।
दरअसल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय जगन्नाथ प्रसाद वर्मा की 107 वी जयंती पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया द्वारा माल्यार्पण और सम्मान समारोह आयोजित किया गया , कवि सत्यनारायण सत्तन और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मुख्य अतिथि मौजूद रहे , इस दौरान दोनों नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानानियो के उत्तराधिकारियों का सम्मान किया, इस मौके पर सज्जन वर्मा ने कहा की सेनानियों की पीढियां खत्म होने की कगार पर है,अब उत्तराधिकारियों के कंधे पर दायित्व है।
इस अवसर पर मदन परमालिया को सम्मानित भी किया गया। कुल मिलाकर सज्जन वर्मा और सत्तन गुरु का ये वीडियो राजनेताओं का दिल भी जीत रहा है.