BJP विधायक रमेश मेंदोला का जुदा अंदाज!, कार्यकर्ताओं के लिए अपने हाथों से बनाई चाय

BJP विधायक रमेश मेंदोला का अनोखा अंदाज देखने को मिला , भाजपा सदस्यता अभियान में तेजी से जुटे रमेश मेंदोला ने अपने हाथो से चाय बनाकर कार्यकर्ताओं के पिलाई। साथ ही चाय की चुस्कियों के साथ सदस्यता अभियान की थकान भी मिटाई।
ये है इंदौर क्षेत्र क्रमांक 2 के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला, चाय की दूकान पर अपने हाथों से चाय बना रहे है, और कार्यकर्ताओं को पीला भी रहे है।
दरअसल, विधायक रमेश मेंदोला का ये अंदाज उस वक्त देखने को मिला जब वे अपनी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 में सदस्यता अभियान में जुटे थे, तभी चाय वाले भैया ने उन्हें आवाज देकर अपनी दूकान पर बुला लिया, फिर क्या था दादा दयालु अपने हाथों से चाय बनाने लग गए साथ आये सभी कार्यकर्ताओं को अपने हाथो की चाय पिलाई। कार्यकर्ताओं को भी दादा दयालु के हाथ से बनी चाय पीकर मजा आ गया। वही ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।