MP: पापा की डांट से गुस्सा हुआ मासूम, थाने पहुंचकर पुलिस से की शिकायत

मध्यप्रदेश के धार से एक ऐसा मामला निकलकर सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया. यहां एक 5 साल का मासूम अपने ही पिता के खिलाफ शिकायत करने पुलिस थाने जा पहुंचा. बस फिर क्या था, मासूम को थाने में देख पूरा पुलिस महकमा हैरत में पड़ गया. वहीं फिर जब अधिकारी ने मासूम से उसकी शिकायत जानना चाही तो मासूम ने अपने पिता के खिलाफ शिकायत बताते हुए पुलिस ने रिपोर्ट करने की मांग कर डाली. वहीं अब मासूम और पुलिस अधिकारी के बीच हुआ संवाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों के पास पिता की शिकायत लेकर पहुंचे मासूम बच्चे ने बताया कि, उसके पिता ने उसे मारा है, और नदी के पास सड़क की तरफ नहीं जाना है, ऐसा कहकर डांट लगाई है. मासूम ने अधिकारियों ने कहा कि, मेरे पिता के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर उन्हें थाने में बंद कर दो, पुलिस थाने पहुंचे मासूम की बात अधिकारियों ने सुनी और मासूम से पिता के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही, तब कहीं जाकर मासूम थाने से घर के लिए रवाना हुआ. बताया जा रहा है, जिस वक्त मासूम थाने पहुंचा था, उस वक्त उसके पिता कुछ काम से घर से बाहर गए हुए थे. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बच्चे को समझाइश दी, जिसके बाद बच्चा घर के लिए रवाना हुआ.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है की, मासूम बच्चा अपने पिता की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचता है, जहां उसे पुलिस अधिकारी मिलते हैं. वहीं फिर पुलिस अधिकारी बच्चे को कुर्सी पर बैठाते हैं, और उसकी शिकायत सुनते हैं. बच्चा पुलिस अधिकारियों से पिता के खिलाफ शिकायत करते हुए पूरी बात बताता है. वहीं अधिकारी उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हैं, जिसके बाद बच्चा थाने से घर के लिए रवाना हो जाता है.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.