MP: विधानसभा अध्यक्ष के कैबिन में कमलनाथ की गुफ्तगू, मोहन सरकार पर कही ये बात

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ,कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , प्रहलाद पटेल और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात की है। चारों नेताओं के साथ कमलनाथ ने काफी देर तक सियासी गुफ्तगू, वही बाहर निकलकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए। इस दौरान कमलनाथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के केबिन में गए तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। विधानसभा के कैबिनेट में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , मंत्री प्रहलाद पटेल और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे, पांचों नेताओं के बीच काफी देर तक सियासी गुफ्तगू होती रही। जिसकी तस्वीरें भी बाहर आई है।
वही विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में घोषणा और आश्वासन की सरकार चल रही है। शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव की सरकार में कितनी घोषणा की गई है, इसका कोई अता पता नहीं है। यदि इन्हें पुरस्कार दिया जाए आश्वासन और घोषणाओं में, तो पहला पुरस्कार मिलेगा।
बता दे कि मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र जारी है , ऐसे में कमलनाथ ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर कांग्रेस विधायकों को रिचार्ज करने की कोशिश की है।