MP: राहुल गांधी ने कर दी बड़ी भूल, जूते पहनकर इंदिरा गांधी की तस्वीर पर चढ़ाए फूल

राहुल गाँधी आए तो कांग्रेस का सृजन करने लेकिन अपनी ही दादी को जूते पहनकर श्रद्धांजलि अर्पित कर राहुल गाँधी ने जीतू पटवारी की मेहनत पर पानी फेर दिया, एमपी की सियासत में राहुल गाँधी ट्रोल हो रहे है, जिसे लेकर सीएम मोहन यादव ने भी राहुल गाँधी पर तंज कस्ते हुए कहा- ये हमारी संस्कृति नहीं है। राहुल गाँधी अपने दौरे के दौरान अक्सर ऐसा कुछ कर बैठते है जिससे बीजेपी को बड़ा मौका मिल जाता है ,
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 3 जून को भोपाल दौरे पर हैं. संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पीसीसी जा रहे थे। कांग्रेस ऑफिस के बाहर राहुल गांधी ने अपनी दादी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को जूते पहनकर श्रद्धांजलि अर्पित की , साथ में मौजूद जीतू पटवारी ने जूते उतारे लेकिन राहुल गाँधी ने जूते नहीं उतारे।
बस फिर क्या था ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते बीजेपी नेता आक्रामक हो गए, इतना ही नहीं खुद सीएम मोहन यादव ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी आए हुए हैं. आना चाहिए लोकतंत्र में सभी को आने का अधिकार है लेकिन उन्होंने अपनी दादी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जूते नहीं खोले ये हमें समझ नहीं आया क्योंकि ये हमारे संस्कार के विरुद्ध है. उन्हें ये ध्यान रखना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, राहुल गाँधी पॉलिटिकल टूरिज्म पर आए है। उन्होंने अपनी दादी का अपमान किया है। भारतीय परंपरा है कि महापुरुष या दिवंगत पर पुष्पांजलि देते हैं तो जूते उतारते हैं। उन्होंने इंदिरा गांधी की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित नहीं किए, बल्कि फेंके यह इटली की संस्कृति है। राहुल गांधी अभी तक भारत के संस्कार नहीं सीख पाएं…
कुल मिलाकर राहुल गाँधी के पुष्पांजलि वाले तरीके को लेकर अब बीजेपी उनके संस्कारों पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। वही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।