MP: सौरभ शर्मा कांड और परिवहन घोटाले को लेकर सियासत, आमने-सामने, कांग्रेस और BJP

सौरभ शर्मा कांड और परिवहन घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत पर कई गंभीर आरोप लगाए, और कहा कि नेता प्रतिपक्ष बोले-सौरभ के घर मिले दस्तावेजों की जांच हो। वही सिंघार के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया।
आरटीओ के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियो की ईडी रिमांड के बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को घेरा है। सिंघार ने सौरभ शर्मा को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने सरकार पर सौरभ को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सौरभ के घर मिले दस्तावेजों की जांच होनी चाहिए। 40 दिन फरारी के दौरान वह कहां रहा? किसने मदद की? इसकी कोई जानकारी नहीं है। यह सच सामने आना चाहिए। सौरभ शर्मा की कॉल डिटेल अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है। कॉल डिटेल सामने आने के बाद कई अधिकारी और नेता बेनकाब होंगे।
वही उमंग सिंघार के आरोपों का जवाब देने के लिए बीजेपी की तरफ से प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने मोर्चा संभाला , आशीष अग्रवाल ने कहा कि उमंग सिंघार द्वारा चरित्र हनन और झूठ का झुनझुना बजाने का प्रयास किया गया है । उमंग सिंघार खुद आरोपों से घिरे हुए है और दूसरों पर आरोप लगा रहे है।
कुल मिलाकर सौरभ शर्मा कांड और परिवहन घोटाले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने नजर आ रही है।