Vidisha से मिली जीत के बाद भावुक हुए शिवराज, कही ये बात

BJP की विजय के बाद प्रदेश कार्यालय पहुँचकर शिवराज सिंह चौहान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा की, इस बार जनता तथा कार्यकर्ताओं ने सारी कसर पूरी कर दी। मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती हैं।
विदिशा लोकसभा सीट से जीत मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा की, मेरे विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के प्रिय भाइयों-बहनों एवं कार्यकर्ता साथियों, आपके स्नेह और विश्वास के कारण हमने यह प्रचंड जीत पाई है। यह जीत आपकी है, मेरे भाई-बहनों, भांजे-भाजियों और कार्यकर्ताओं की जीत है। लोकसभा में एक बार फिर विदिशा का प्रतिनिधित्व करने को लेकर मैं उत्साहित हूं। विदिशा के सर्वांगीण विकास और जनता के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा और अंतिम सांस तक सेवा करता रहूंगा। एक बार पुन: आपका हृदय से आभार और धन्यवाद!