Budhni By Election में BJP किसे बनाएगी प्रत्याशी, जानिए

लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की हलचल देखने मिल रही है, जहां मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। बुधनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बुधनी विधानसभा से BJP शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान को चुनाव मैदान में उतर सकती है, जिसके पीछे की वजह लगातार कार्तिक सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा में सक्रियता होना है। वहीं यदि परिवारवाद की बात सामने आती है, तो फिर संगठन किसी और नाम पर विचार कर सकता है।
बुधनी विधानसभा की बात करें तो बुधनी विधानसभा शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत विधानसभा सीट रही है, जहां से लगातार शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ते, और चुनाव जीतते नजर आए हैं। हाल ही में विदिशा लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने बुदनी विधानसभा से विधायक का पद छोड़ते हुए इस्तीफा दिया है। वहीं अब इसके बाद उपचुनाव में खुद ने विधानसभा को नया विधायक मिलेगा, जहां बुधनी विधानसभा से BJP किसे अपना प्रत्याशी बनती है। फिलहाल, इस पर सभी की नजर टिकी हुई है।