एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indoe आया मानसून, झमाझम बारिश से खिले सभी के चेहरे

मध्य प्रदेश में मानसून के चलते भारी बारिश का सिलसिला देखने मिल रहा है, जहां अब प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, तो वहीं मालवा- निमाड़ आंचल में भी भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, जहां अंचल के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश जारी है। वहीं भारी बारिश के बाद अब मौसम खुशनुमा हो चुका है।
प्रदेश का आर्थिक राजधानी इंदौर में देर शाम शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा, जहां रिमझिम बारिश ने पूरे शहर को भिगोया। वहीं रिमझिम बारिश होने के चलते शहर का मौसम सुहाना हो गया, जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के माने तो आने वाले 48 घंटे तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है, जहां हल्की से भारी बारिश हो सकती है।