MP में मंत्री की महिलाओं को अजीबो-गरीब सलाह, बोले- ‘पतियों से कहें घर लाकर पिएं शराब’

मध्य प्रदेश अजब और यहां के मंत्री गजब। डॉ. मोहन यादव सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने एक अजीब सलाह दी है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि यदि आप चाहती हैं कि आपके पति शराब पीना छोड़ दें तो उनसे कहिए कि वह घर लाकर ही शराब पीएं। बच्चों के सामने ऐसा करेंगे तो उन्हें शर्म आएगी और वह खुद-ब-खुद शराब पीना धीरे-धीरे छोड़ देंगे।
नशा मुक्ति अभियान के मंच के एक कार्यक्रम में कुशवाहा बोले कि जो बाहर से शराब पीकर आते हैं, उनसे कहें कि घर लाकर पीएं। महिला-बच्चों के सामने शराब पिएंगे तो उन्हें शर्म आएगी। इससे धीरे-धीरे पीने की लत छूट जाएगी। यह बिल्कुल प्रैक्टिकल है। उससे कहें कि बच्चे भी शराब पीना सीखेंगे। शराब पीने वालों को महिलाएं अपने बेलन दिखाएं। शराब पीकर घर आने वालों को खाना बनाकर मत दो। अपनी बेलन गैंग बनाएं। अपनी कम्युनिटी बनाएं। सामाजिक संस्कारों के कारण कई लोग ऐसा नहीं कर पाते, लेकिन गलत काम रोकने के लिए संस्कार आड़े नहीं आना चाहिए।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश अजब और यहां के मंत्री गजब। डॉ. मोहन यादव सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने एक अजीब सलाह दी है।