एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore में मुस्लिम से हिंदू बने 20 लोग, गणेश पूजन कर सनातन को अपनाया

इंदौर में 20 मुस्लिम समाजजनों ने हिंदू धर्म अपना लिया है। इन सभी 20 लोगों ने खजराना गणेश मंदिर में मंत्र उच्चारण और पूजा-पाठ के बाद हिंदू धर्म अपनाया है।

ये सभी लोग विश्व हिंदू परिषद के लोगों के साथ खजराना गणेश मंदिर पहुंचे थे। वहीं अब सभी हिंदू धर्म अपनाने के बाद खुश नजर आ रहे हैं।

इंदौर में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजनों के धर्म बदलने का मामला सामने आया है, जहां धर्म परिवर्तन करने वाले 20 लोगों में से कुछ लोग इंदौर और कुछ लोग आसपास के रहने वाले हैं। विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के साथ मंदिर पहुंचे सभी आठ लोगों ने मंत्र उच्चारण के बाद विधि विधान से पूजा-पाठ कर हिंदू धर्म अपनाया है।

विहिप नेता ने बताया कि, खजराना गणेश मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ इन लोगों की घर वापसी कराई गई। इस दौरान सभी को गणपति अथर्वशीष का पाठ पढ़ाया गया। नीलोफर शेख से निकिता, अक्षां शेख से आकांशा, रजाक सय्यद से रोहित, अंजुम शाह से आरती, अबरार  से अभिषेक, मुबारिक से मनीष, जमीला बी से जमना बाई, रहमान से हीरालाल, रईस से राजू, रईस खान से अर्पित, सुरया बी से पूजा, मेहरून बी से ममता, कालू खा से करुलाल, रुक्मणि से रुककया, जरीना बी से जानवी, जाकिर से राहुल, रजिया से रानी, शमीम शाह से शानू बने हैं।

मध्यप्रदेश में इससे पहले भी धर्म परिवतर्न के मामले सामने आ चुके हैं, जहां मंदसौर और अलग-अलग शहरों में मुस्लिम समाजजनों ने हिंदू धर्म अपनाया था। वहीं अब इंदौर में 20 लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button