एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP में लागू हुए नए कानून, CM डॉ. मोहन यादव विधानसभा में देंगे वक्तव्य

1 जुलाई से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। वहीं देशभर में नए कानून लागू हो गए हैं। इन कानून को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को विधानसभा में वक्तव्य देंगे।
सीएम डॉ. मोहम यादव ने कहा कि, आज का दिन देश और राज्य के लिए बड़ा दिन है। अंग्रेजो के समय जो तीन बड़े अधिनियम चले आ रहे थे, उनको बदलने का काम पीएम मोदी ने किया है। इस पर वक्तव्य कल विधानसभा में देने वाला हूं। मध्य प्रदेश की सरकार पर्याप्त ट्रेनिंग के साथ इसे यहां लागू कर रही है।
देश की कानून और न्याय व्यवस्था के लिए 1 जुलाई इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाली तारीख है। सोमवार से देश में तीन नए कानून अमल में आ रहे हैं। इन कानूनों को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए मध्य प्रदेश पूरी तरह तैयार है।