MP: मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न, कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिली

मध्य प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. बैठक के बाद कैबिनेट में हुए निर्णय की जानकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मंत्रियों को मिलने वाला वेतन भत्ता सरकार देती थी, लेकिन अब मंत्री खुद टैक्स भरेंगे. कैबिनेट में इसे पास कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने भी यह घोषणा की वह इनकम टैक्स खुद भरेंगे. लघुवनोपज से जो भी राशि आएगी, उसका उपयोग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में किया जाएगा. एमपी में अब यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को कुलगुरु बोला जाएगा. उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी दे दी है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, ड्रिलिंग करने के बाद उसे बंद करना ड्रिलिंग करने वाले का काम है. जिसकी जमीन है, उनकी भी जिम्मेदारी है. अगर दोनों जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करते तो राज्य सरकार जुर्माना लगा कर खुद कार्रवाई करेगी। गौवंश के परिवहन में अब वाहन को राजसात किए जाएंगे.
इसी के साथ आगजनी का शिकार हो चुके ओल्ड वल्लभ भवन के लिए 107.27 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. पुराना वल्लभ भवन आधुनिक बनाया जाएगा।