MP में BJP करेगी केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत, प्रदेश कार्यालय में होगा समारोह

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में बने 6 मंत्रियों के स्वागत लिए विगत दिनों पहले कार्यक्रम आयोजित किया था, लेकिन कुछ कारण वश कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया, जिसके चलते कार्यक्रम को अब रविवार के दिन रखने का निर्णय लिया गया.
प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवान दास सबनानी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते दी उन्होंने कहा कि, मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश के तमाम बड़े दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. लगभग 1 हजार से ऊपर कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ जनों को शामिल होने का न्यौता दिया गया है.
इस कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से मंडल अध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी तथा प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री तथा कार्यालय प्रभारी समेत तमाम दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में केंद्र में बने 6 मंत्रियों का स्वागत किया जाएगा, तथा प्रदेश स्तरीय बैठक में बड़े निर्णय भी लिए जा सकते हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में बने 6 मंत्रियों के स्वागत लिए विगत दिनों पहले कार्यक्रम आयोजित किया था, लेकिन कुछ कारण वश कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया, जिसके चलते कार्यक्रम को अब रविवार के दिन रखने का निर्णय लिया गया.