एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP में BJP ने बदले प्रभारी और सहप्रभारी, किसे मिली जिम्मेदारी, जानिए

यूपी विधानमंडल के सदस्य रहे डॉ.महेंद्र सिंह को मप्र बीजेपी का प्रभारी व दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी बनाया गया है। दोनों ही नेता पहले मप्र में लोकसभा चुनाव में क्रमश: प्रभारी, सह प्रभारी बनाया गया था।
जबकि, विधानसभा चुनाव में यह भूमिका भूपेंद्र यादव व अश्विनी वैष्णव ने अदा की थी। डॉ.महेंद्र सिंह यूपी सरकार में जल शक्ति मंत्री भी रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव, असम के पूर्व प्रभारी और त्रिपुरा में बीजेपी के चुनाव प्रभारी की भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं।