MP की आदिवासी छात्रा ने किया कमाल, पहली बार सीधे IAS में हुआ सिलेक्शन

कहते हैं मंजिले उन्हें को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौंसलो से उड़ान होती है. जी हां, इन्हीं पंक्तियों को साकार कर दिखाया है. आदिवासी छात्रा मनीषा धार्वे ने, मनीषा प्रदेश की पहली आदिवासी छात्रा हैं, जिन्होंने UPSC की एग्जाम पास कर सीधे IAS बनने में सफलता हासिल की है.
आदिवासी छात्रा मनीषा धार्वे की इस सफलता पर उन्हें बधाई देने कैबिनेट मंत्री विजय शाह इंदौर पहुंचे, जहां शाह ने मनीषा को बधाई देते हुए इसी तरह आगे बढ़ने की बात कही है. साथ ही शाह ने मनीषा को आगे हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
मनीषा धार्वे बताती हैं की, उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर इस मुकाम को हासिल किया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मनीषा प्रदेश की पहली आदिवासी छात्रा हैं, जिन्होंने UPSC की एग्जाम पास कर सीधे IAS बनने में सफलता हासिल की है.