Indore में HackNdore हैकथॉन, क्या कुछ रहेगा खास, जानिए

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मध्य भारत का एक प्रमुख प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता HackNdore हैकथॉन आयोजित की जा रही है, 26 से 28 जुलाई तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है।
इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व और योजना और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी राजेश उदावत के मार्गदर्शन में 26 से 28 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। यह अभिनव हैकथॉन नगर निगम, ई-नगरपालिका, और अन्य ई-गवर्नेस पोर्टलों द्वारा सामना की जाने वाली वास्तविक समय की चुनौतियों को समाधान देने का उद्देश्य रखता है।
हैकथॉन में विकसित किए गए समाधानों और सुझावों को नगर निगम द्वारा आने वाले नए पोर्टल के आरएफपी (Request for Proposal) में शामिल किया जाएगा और निगम की अन्य प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने में योगदान देगा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मध्य भारत का एक प्रमुख प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता HackNdore हैकथॉन आयोजित की जा रही है, 26 से 28 जुलाई तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है।