क्या MP के किसानों के साथ हो रहा फर्जी बीज का खेल?, जीतू पटवारी ने खोला राज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया की, बीज कंपनियाँ प्याज, आलू, चना, मटर से गेहूं का उत्पादन बताकर प्रतिवर्ष 10 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार कर रही है। फर्जी बीज की पाठशाला में अमरूद, नींबू से सोयाबीन, गेंहूं, धान को सोयाबीन में बदलने, चारा को गेंहू बताने और रकबे को 10 से 100 गुना अधिक बताने की जालसाजी का बड़ा खेल खेला जा रहा है। पड़ती (बंजर) खाल (गाद) में उन्नत बीज उगाने के नए-नए कारनामें सरकार द्वारा किये जा रहे है। उन्नत बीज के नाम पर गरीब किसानों से प्रतिवर्ष 10 हजार करोड़ की लूट के कारण किसान बेहाल होकर आत्महत्या कर रहे हैं।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया की, प्रदेश में बीज उत्पादक कंपनियां, मध्यप्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था मिलीभगत कर पिछले 15 वर्षों से उन्नत/ संकर किस्म के बीज के उत्पादन के नाम पर हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उज्जैन जिले में एक ही कृषक से दो-दो कम्पनियों के एग्रीमेंट के कई मामले सामने आए है। सरकार द्वारा किसानों के साथ किये जा रहे अन्याय और ठगी का कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में खेत-खलिहानों से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठायेंगी।