एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: जीतू पटवारी के निशाने पर आए शिवराज सिंह चौहान, किसानों के समर्थन में की ये मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा की, हमारे देश के कृषि मंत्री शिवराज जी संसद में किसानों को लेकर बड़े-बड़े भाषण दे रहे है!, लेकिन बतौर मुख्यमंत्री आपने ही मध्यप्रदेश के किसानों से वादा किया था कि गेहूं-धान के लिए क्रमशः ₹2700 और ₹3100 का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा! चुनाव के बाद चली पर्ची में आप तो मप्र से चले गए, लेकिन आपके साथ @BJP4MP के वादे भी चले गए!, अब आप देश के किसानों से भी यदि ऐसे ही झूठ बोलेंगे, तो यह अन्न उपजाने वालों के साथ आपराधिक अन्याय होगा! कागजी आंकड़ों के भरोसे झूठे बयान बंद करें! पहले मप्र के सभी किसानों से किए वादों को पूरा करें!