CM मोहन यादव की सादगी, दुकान से खरीदकर खाए कुरकुरे और गुड़ की पट्टी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का उस वक्त अलग अंदाज़ देखने को मिला जब उन्होंने सड़क किनारे बनी गुमटी पर अचानक खफीला रोक दिया और छोटे बच्चों की तरह नमकीन और कुरकुरे खरदीने लगे। वही सीएम मोहन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अक्सर अपनी सरल सहज सादगी के लिए पहचाने जाने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को अपना बचपन उस समय याद आ गया जब उन्होंने अपना काफिला अचानक रुकवा दिया और सड़क किनारे बनी गुमटी पर बच्चों की तरफ नमकीन और कुरकुरे खरदीने लगे।
दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव देवास से इंदौर आ रहे थे। इस दौरान स्ट्रीट वेंडर की दुकान पर अचानक रुक गए और अपने हाथों से नमकीन के वेफर्स तोड़ने लगे। दुकानदार से हालचाल और व्यापर की जानकारी ली साथ ही ठंडक भरे मौसम में बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए गुड़ पट्टी भी खरीदी।
सीएम मोहन के साथ इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे , महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। वही सोशल मीडिया पर CM मोहन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।