एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर सियासी बवाल, BJP ने की ये मांग

कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बांग्लादेश के हालत पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगला नंबर भारत का है। बांग्लादेश की तरह भारत के PM आवास में जनता घुसेगी।  सज्जन वर्मा के इस बयान से सियासत गरमा गई।  बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सज्जन वर्मा पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। 

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के खिलाफ उपजे विद्रोह के बीच मध्यप्रदेश में भी सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- छह महीने पहले श्रीलंका की जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी। फिर बांग्लादेश में यही हुआ। अब भारत का नंबर है। पूर्व मंत्री के इस बयान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो इंदौर में मंगलवार को हुए कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का है।

वीडियो में पूर्व मंत्री कह रहे हैं- दो दिन से टीवी पर देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई। राष्ट्रपति भवन में घुस गई। याद रखना नरेंद्र मोदी जो जनता सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी। इस बयान पर बीजेपी आक्रामक हो गई। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सज्जन वर्मा पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि जो देश के लिए इतना बुरा सोचे वह राष्ट्रद्रोही ही हो सकता है।  कांग्रेस के दंगाई मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे

वही कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें फ्रास्टेट नेता बताया।

गौरतलब है कि, सज्जन सिंह वर्मा का वीडियो सिकलल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर प्रदेश से लेकर देश का सियासी पारा बढ़ गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button