MLA उषा ठाकुर का बड़ा बयान, बोली- बंद होने चाहिए मदरसे

मध्यप्रदेश की महू विधानसभा से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है, जहां विधायक उषा ठाकुर ने एक बार फिर मदरसों को बंद करने की बात कही है. इतना ही नहीं विधायक उषा ठाकुर ने मदरसों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मदरसों में कट्टरता और आतंकवाद का प्रशिक्षण देने की बात कही है.
अपने बेबाक बयानों के लिए सियासत में खास पहचान रखने वाली बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का फिर एक बड़ा बयान सामने आया है, जहां विधायक उषा ठाकुर ने मदरसों को बंद करने की बात कही है. इतना ही नहीं विधायक उषा ठाकुर ने मदरसों पर कट्टरता और आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने मदरसों पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले भी विधायक उषा ठाकुर मदरसों पर अपनी बेबाक बात रखते हुए अलग-अलग तरह के आरोप लगा चुकी हैं.