Indore में स्कूली बच्चों के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया भोजन, कही ये बात

इंदौर जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के तहत आलू-छोला, पूरी, खीर, लड्डू आदि परोसा गया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के पश्चात किला मैदान स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री अलग-अलग सरकारी स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं के साथ मध्यान भोजन कर रहे हैं, जहां इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पोलो ग्राउंड स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं के साथ भोजन किया है।
इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह और नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और जनप्रतिनिधि तथा स्कूली बच्चे मौजूद थे।