Gwalior की गलियों में अटलजी की यादें, पुश्तैनी घर पहुंचकर मंत्री तुलसी सिलावट ने दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर स्थित अटलजी के पुश्तैनी घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंत्री सिलावट ने कहा कि अटलजी ने जो रास्ता हमें दिखाया वो हमें पूरा करना है।
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज छठवीं पुण्यतिथि है। देश सहित उनके गृह नगर ग्वालियर में लोग उन्हें नमन कर रहे हैं। ग्वालियर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री के पुश्तैनी निवास शिंदे की छावनी स्थित कमल सिंह का बाग में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, स्थानीय सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता अटलजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने अटलजी को याद करते हुए कहा कि अटलजी हमारे देश का गौरव है। उन्होंने हमें जो रास्ता दिखया वो पूरा करना है। वही सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि अटलजी सबके ह्रदयसम्राट थे। हमारा सौभाग्य है कि उन्होंने ग्वालियर में जन्म लिया। अटलजी की कई योजनाएं आज भी संचालित है।
कमल सिंह के बाग में अटल जी का पुश्तैनी घर है और यही अटल जी का बचपन बीता था। साथ ही इन्हीं गलियों में अटल जी ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की और यहां से देश के प्रधानमंत्री बने। अटल जी ने देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने ग्वालियर को और ग्वालियर की गलियों को कभी नहीं छोड़ा।