Indore: महू में दर्दनाक हादसा, 5 मजदूरों की मौत, CM मोहन यादव ने दुःख व्यक्त किया

इंदौर के महू में फार्म हाउस की छत गिरने से पांच मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान किया है। वही इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने भी हर संभव मदद की बात कही है।
इंदौर-खंडवा रोड पर सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम चोरल में गुरुवार देर रात निर्माणाधीन फार्महाउस और रिसोर्ट की छत गिर गई। छत के नीचे सो रहे कई मजदूर मलबे में दब गए । सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई। महू की इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दुःख व्यक्त किया। सीएम मोहन ने ट्वीट करते हुए लिखा महू के चोरल ग्राम में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से 5 मजदूरों की दुःखद मृत्यु होना अत्यंत दुःखद है। दसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से देने के निर्देश दिए हैं।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने घटना को लेकर कहा, कल स्लैब डालने के बाद मजदूर और ठेकेदार उसी के नीचे सो गए थे, जिसके गिरने से यह हादसा हुआ। वहीं दुर्घटना में सभी 5 शव घटनास्थल से निकाल लिए गए हैं। मृतक मजदूरों के परिजनों का पता लगाया जा रहा है जिन्हे शासन के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भेजा है। फार्महाउस मलिक से भी निर्माण के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। जांच के बाद आगामी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह फार्म हाउस इंदौर निवासी एक वकील और डॉक्टर द्वारा तैयार कराया जा रहा था।