एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: इंदौर में भारी बारिश से बिगड़े हालात, स्कूलों की छुट्टी घोषित

इंदौर में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जहां लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। शुक्रवार के सुबह से शुरू हुई तेज बारिश देर रात तक जारी रही, जहां तेज बारिश को देखते हुए इंदौर में शनिवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर ज़िले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए शनिवार 24 अगस्त को इंदौर ज़िले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में (कक्षा 12वीं तक) अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से वर्षा को देखते हुए सतर्कता का आह्वान किया है।