Indore: कृष्ण भक्ति में डूबे CM मोहन यादव का जुदा अंदाज, मंच पर माइक लेकर गाने लगे भजन

इंदौर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह के मोहन का अनूठा अंदाज देखने को मिला, सीएम मोहन यादव पर कृष्ण का रंग इस कदर चढ़ा कि माइक लेकर मंच से भजन गाने लगे और मंच पर मौजूद बीजेपी नेता थिरकने लगे।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को प्रदेश के बेहद खास अंदाज में मना रहे है। इतना ही नही सीएम मोहन यादव भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में इस कदर डूबे हुए है कि कृष्ण भजन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे, इंदौर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर मोहन यादव ने जब गोविंदा आला रे..आला..! जरा मटकी संभाल भजन गाया तो आयोजन के चार चांद लग गए
इस दौरान मंच पर मौजूद कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला, मधु वर्मा, महेंद्र हार्डिया, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित तमाम बीजेपी नेता थिरकने लगे। वही सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया कि हर घर कृष्ण और हर मां यशोदा हो इसलिए प्रदेश में हर एक जगह गीता भवन केंद्र बनाए जाएंगे।
कुल मिलाकर मोहन यादव ने कृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन में अपने गायकी अंदाज से समा बांध दिया।