MP में युवा कांग्रेस का दम, मितेंद्र सिंह के नेतृत्व में करेंगे CM हाउस का घेराव

MP में इन दिनों युवा कांग्रेस का दम देखने मिल रहा है, जहां युवा कांग्रेस के कर्मठ प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार को घेरने के काम में जुटी है. वहीं अब मध्य प्रदेश में बेरोजगारी और नर्सिंग घोटाले के मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की तैयार कर रही है।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने बयान देते हुए बताया कि, क्या हुआ तेरा वादा कार्यक्रम के तहत साढ़े चार लाख से ज्यादा पत्र आए हैं। इन पोस्ट कार्ड को बोरियों में भरकर मुख्यमंत्री को देने के लिए सभी युवा सीएम हाउस जाएंगे। मितेंद्र सिंह ने कहा कि, सरकार युवाओं को सपने दिखा कर उन्हे अधूरा छोड़ देती है। प्रदेश की उन्नति को लेकर युवाओं को लेकर सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को चेतावनी देने और जगाने के लिए ‘ युवा करेगा क्रांति’ कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में इन दिनों युवा कांग्रेस का दम देखने मिल रहा है, जहां युवा कांग्रेस के कर्मठ प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार को घेरने के काम में जुटी है. वहीं अब मध्य प्रदेश में बेरोजगारी और नर्सिंग घोटाले के मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की तैयार कर रही है।