BJP की बूथ कार्यशाला में शामिल हुए CM मोहन यादव, कार्यकर्ताओं मे भरा जोश

MP में BJP का सदस्यता महाअभियान रफ्तार पकड़ रहा है, जहां सदस्यता अभियान के बीच संगठन पर्व पर राजधानी भोपाल में बूथ कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने विरोधी नेता के साथ हुई बातचीत का उदाहरण देते हुए कार्यकर्ताओं को संगठन का महत्व समझाया है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी इन दिनों सदस्यता अभियान को सफल बनाने के काम में जुटी है। इस बीच संगठन पर्व के अंतर्गत राजधानी भोपाल के टैगोर मण्डल के बूथ क्रमांक-111 में संगठन पर्व की बूथ कार्यशाला संपन्न हुई, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें कांग्रेस और बीजेपी के बीच का अंतर बताया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में बीजेपी का सदस्यता महाअभियान रफ्तार पकड़ रहा है, जहां सदस्यता अभियान के बीच संगठन पर्व पर राजधानी भोपाल में बूथ कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.