Bhopal में पहली बार IATO का राष्ट्रीय सम्मेलन, CM मोहन यादव ने किया शुभारंभ
MP में CM डॉक्टर मोहन यादव ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स IATO का शुभारंभ किया, इस मौके पर सीएम मोहन ने कहा कि भोपाल देश की एकमात्र राजधानी जहां दिन में मनुष्य और रात में भाग सड़कों पर घूमते है।
भोपाल में पहली बार शुक्रवार से इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स IATO का 39वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो गया है। रात साढ़े 8 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुभारंभ किया।इस दौरान पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लौधी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि, भोपाल देश की एकमात्र ऐसी राजधानी है, जहां दिन में सड़कों पर मनुष्य उपयोग करते हैं। रात में टाइगर घूमते हैं। ये हमारे यहां ही हो सकता है। टाइगर ने भी इंसानों के साथ जीना सीख लिया है।
उन्होंने कहा कि, मप्र पुरातत्व से लेकर पर्यटन स्थलों के क्षेत्र में काफी अग्रणी है। सांची से लेकर भोपाल का तालाब तक और भीमबैठिका भी इस श्रेणी में आते हैं। यहां धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में उज्जैन का महाकाल लोक है, जहां भोले शंकर के दर्शन करने के साथ श्रद्धालु घूमने-फिरने तक आते हैं।
सीएम डॉ. यादव ने कश्मीर में पर्यटन शुरू करने के लिए राजदान परिवार की प्रतिनिधि अनिता राजदान और इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत छटवाल को भी सम्मानित किया।