एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Bhopal सांसद अलोक शर्मा की संवेदनशीलता, कुत्ते के हमले से घायल छात्रा का इलाज कराया

भोपाल रेलवे स्टेशन पर सांसद अलोक शर्मा की संवेदनशीलता देखने को मिली। स्टेशन पर एक छात्रा को आवारा कुत्ते ने काट लिया। इस दौरान वहां मौजूद सांसद अलोक शर्मा ने फ़ौरन रेलवे कर्मचारियों और डॉक्टरों को बुलाकर इलाज कराया।
राजधानी भोपाल में एक तरफ रेलवे की लापरवाही देखने को मिली तो दूसरी तरफ सांसद अलोक शर्मा की संवेदनशीलता देखने को मिली। दरअसल दिल्ली से भोपाल यात्रा कर रही एक छात्रा को स्टेशन पर आवारा कुत्ते ने काट लिया। जिस समय ये घटना हुई सांसद अलोक शर्मा भी वही मौजूद थे। सांसद शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए रेलवे अफसरों से बात करके घायल छात्रा को तुरंत इलाज कराया
सांसद शर्मा की संवेदनशीलता की एक तरफ चर्चा हो रही तो दूसरी तरफ स्टेशन पर आवारा कुत्तों के आतंक से रेलवे की लापरवाही भी उजागर हुई है।