Indore में देवी अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि, पालकी यात्रा में शामिल हुए CM मोहन यादव
लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 229वीं पुण्यतिथि मनाई गई, जहां अहिल्योत्सव समिति के तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, साथ ही पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल हुए।
पालकी यात्रा एमजी रोड, कोठारी मार्केट, एमजी रोड थाना, कृष्णपुरा छत्रियां, राजबाड़ा होते हुए गोपाल मंदिर पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान यात्रा में सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे समेत तमाम प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
गांधी हॉल से निकली पालकी यात्रा में अलग-अलग व्यायाम शालाओं से जुड़े अखाड़े, ढोल, ताशे बैंड, बाजे और अलग-अलग स्वरूप में सजधज कर युवा सम्मिलित हुए।
लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 229वीं पुण्यतिथि मनाई गई, जहां अहिल्योत्सव समिति के तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, साथ ही पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल हुए।