उज्जैन रेप कांड पर सियासत, आमने-सामने हुए जीतू पटवारी और वीडी शर्मा!

उज्जैन में फुटपाथ पर रेप की घटना से सूबे का राजनितिक पारा बढ़ गया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आमने सामने हो गए है। दोनों पार्टी सुप्रीमों एकदूसरे पर जुबानी हमले कर रहे है।
महाकाल की नगरी उज्जैन उस वक्त शर्मसार हो गई जब दिनदहाड़े फुटपाथ पर एक महिला की अस्मत लूट ली गई और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। उज्जैन सीएम मोहन यादव का गृहक्षेत्र है इसलिए सियासत गरमाना भी लाजमी था । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मोहन यादव और उनकी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा सीएम मोहन यादव के निर्वाचन क्षेत्र में एक महिला के साथ बलात्कार किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीएम मोदी चुप क्यों हैं? एमपी में जंगलराज आ गया है।
उज्जैन की घटना पर वीडी शर्मा ने कहा था कांग्रेस और जीतू पटवारी को और कोई काम नहीं, नए-नए मामले खोज कर लाते हैं। गलत करने वाले दरिदों को हमारी सरकार ने फांसी के फंदे तक पहुँचाने का काम किया है। उज्जैन के आरोपी को जेल भेज दिया है।
कुल मिलाकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर एकबार फिर मध्यप्रदेश में राजनीती गर्माने लगी है।